World

Friday, Sep 13, 2024 | Last Update : 10:41 PM IST

World

  • महिला ने 'ऑनलाइन भीख' मांगकर महज १७ दिनों में कमाए ३५  लाख

    महिला ने 'ऑनलाइन भीख' मांगकर महज १७ दिनों में कमाए ३५ लाख

    महिला ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अकाउंट बना कर अपनी शादी को असफल बताते हुए और अपने बच्चों की परवरीश के लिए लोगों से ठगी कर ३५ लाख की मोटी रकम जुटाई। महिला ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन पर होने वाले बढ़ते खर्चो के लिए आर्थिक मदद मांगी।

  • नेपाल में ३ बम धमाके, ४ लोगों की मौत, ९ घायल

    नेपाल में ३ बम धमाके, ४ लोगों की मौत, ९ घायल

    नेपाल में तीन अलग अलग स्थानों पर बम धमाके किए गए। इस बम धमाके में तीन की मौत हो गई है जबकि ९ लोग घायल बताए जा रहे है। बम धमाके के बाद घटनास्थल से जुड़े हुए इलाकों में घेराबंदी बढ़ा दी गई है। भारी मात्रा में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।