Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:11 PM IST
त्रिपुरा में रूसी क्रांति के नायक व्लादिमिर लेनिन की प्रतिमा गिराए जाने के बाद तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में समाज सुधारक ईवीआर रामास्वामी 'पेरियार' की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया. हालांकि इस घटना के बाद राज्य के कई स्थानों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।
बता दें कि पेरियार की मूर्ति के नुकसान पहुंचाने की घटना भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के कुछ घंटे बाद हुई है. पेरियार की प्रतिमा तिरूपत्तुर निगम कार्यालय के अंदर लगी थी, जिसे रात करीब 9 बजे निशाना बनाया गया।
इस मामले में पुलिस ने दो अदिकारियों को पकड़ा है। तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार रात समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी "पेरियार" की प्रतिमा को निशाना बनाया गया. ये घटना राजनीतिक रूप से काफी अहम भी है,क्योंकि घटना बीजेपी के एक नेता फेसबुक पोस्ट के बाद हुई. इस पोस्ट में उन्होंने संकेत दिए थे कि अगला नंबर पेरियार की प्रतिमा का हो सकता है।
बता दें कि सोमवारको त्रिपुरा में भी मूर्ती तोड़े जाने का मामला सामने आया था जिसके बाद राज्य में हिंसा भड़क उठी थी जिसके कारण कई इलाके मे धारा 144 लगाई गई थी।
...