पूर्वोत्तर में लहराया बीजेपी का परचम, कांग्रेस को मिली फिर एक बार हार

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:11 PM IST

पूर्वोत्तर में लहराया बीजेपी का परचम, कांग्रेस को मिली फिर एक बार हार

तीनों राज्यो में बीजेपी की बनेगी सरकार
Mar 3, 2018, 1:28 pm ISTNationAazad Staff
BJP
  BJP

त्रिपुरा में 25 साल से शासन कर रही कांग्रेस सरकार को फिर से मुह की खानी पड़ी है। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत की ओर बढ़ती दिख रही है।बीजेपी ने इस चुनाव में 2/3 बहुमत से आगे है। अब तक के जारी आकड़ों के मुताबिक बीजेपी चुनावी रण में सबसे आगे चल रही है। इसी के साथ बीजेपी ने यह भ्रम भी तोड़ दिया कि बीजेपी केवल हिंदी भाषी राज्यों की पार्टी है. बीजेपी ने यह साबित कर दिया है कि वह पैन इंडिया यानी पूरे भारत की पार्टी है।

वहीं नागालैंड में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है और अपनी सहयोगी के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर दिखाई दे रही है।

बता दें कि मेघालय में कांग्रेस की सरकार 10 सालों से अस्तिव मे थी लेकिन यहां से भी कांग्रेस को निराशा ही मिली और इस बार मेघालय में  त्रिशंकु विधानसभा दिखाई दे रही है। बहरहाल बीजेपी यहां पर भी इस कोशिश में है कि वहां पर बीजेपी की सरकार बने।

गौरतलब है कि मेघालय और त्रिपुरा में 59-59  सीटो के लिए वोटिंग की गई थी वही नागालैंड के लिए 60 सीटों पर वोटिग की गई थी।

...

Featured Videos!