Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 11:05 AM IST
देश में झूठे मैसेज, वीडियो व फोटो के कारण बढ़ती हिंसा की घटनाओं के बाद संदेशों पर नियंत्रण करने के अपने वादे पर सोशल मैसेजिंग वेबसाइट व्हाट्सएप ने अमल करना शुरू कर दिया है।
पिछले दिनों की गई घोषणा के तहत व्हाट्सएप ने रविवार रात 12 बजे से एकसाथ 5 से ज्यादा लोगों को कोई मैसेज भेजने पर रोक लगा दी। हालांकि फिलहाल ये प्रतिबंध उन्हीं व्हाट्सएप यूजर्स पर लागू होगा, जो इस ऐप का इस्तेमाल अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या टेबलेट पर करते हैं। लेकिन जल्द ही इस प्रतिबंध को मोबाइल यूजर्स पर भी लागू करने की संभावना है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल की में व्हाट्सएप को एक नोटिस जारी किया था जिसमें भ्रामक संदेशों पर नियंत्रण लगाने की बात कही गई थी। सरकार ने व्हाट्सएप को चेतावनी दी थी कि प्रभावी कदम नहीं उठाने पर भ्रामक संदेश के कारण हिंसा फैलने की स्थिति में उसे भी दोषी माना जाएगा। जिसके बाद व्हाट्सएप ने किसी भी प्रकार से इसका दुरुपयोग नहीं किए जाने की घोषणा की थी।
सरकार द्वारा दिए गए आदेश के बाद व्हाट्सएप ने कई बड़े बदलाव भी किए इसमें किसी दूसरे की तरफ से आए संदेश को भेजे जाने पर उसे पाने वाले के मोबाइल पर संदेश पहुंचने के बाद उस पर फारवर्ड लिखा हुआ मिलेगा। इसके साथ ही साथ ही एडमिन को ये तय करने का अधिकार भी दिया था कि उसके समूह में कौन आगे मैसेज फारवर्ड कर सकता है और कौन नहीं।
...