उत्तर प्रदेश को 81 परियोजनाओं की सौगात

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 11:13 AM IST


उत्तर प्रदेश को 81 परियोजनाओं की सौगात

पीएम डिजिटल परियोजना के जरिए विकास परियोजनाओं का अद्घाटन करेंगे।
Jul 30, 2018, 11:02 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

उत्तर प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में रविवार को आयोजित एक समाहरोह के दौरान अलग अलग 81 परियोजनाओं की सौगात दी है। प्रदेश में इतनी बड़ी रकम के प्रोजेक्ट का आगाज एक साथ पहली बार किया जा रहा है।

इस दौरान पीएम मोदी ने गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इतने बड़े निवेश की परियोजनाओं को कागज से धरातल पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके सभी अफसरों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर उन किसानों को भी बधाई दी जिन्होने इस काम के लिए अपनी जमीन दी।

इस कार्यक्रम में कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे। बतादें कि इस परियोजना में कई बड़े बड़े उद्योगपति ने निवस किया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री कहा कि जो लोग गलत काम करेंगे उन्हे या तो देश छोड़ कर भागना होगा य फिर वे लोग जेल जाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में भी विकास का एक्सप्रेसवे दौड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता को 60,146 करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं की सौगात दी है। इसमें अधिकांश निवेश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किए जाएंगे। वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 23500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा

...

Featured Videos!