Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:21 AM IST
इस हमले में दो लोगों के मारे जाने की ख़बर हैं। पुलिस ने यूनिवर्सिटी को घेरकर हमलावर की तलाश शुरू कर दी हैं। पुलिस को हमलावर के यूनिवर्सिटी बिल्डिंग में ही छिपे होने की आशंका है।
आपको बता दे कि पिछले महीने ही अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में भी फारयरिंग हुई थी जिसमें 17 लोगों की जान गई थी। इस हमले में मारे गए अधिकत्तर लोग स्टूडेंट्स थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अमेरिका में स्कूलों में फायरिंग की 18 घटनाएं हुई हैं। जिसमें मारे गए ज्यादातर लोग स्टूडेंट्स हैं।
ट्विटर के मुताबिक गोलीबारी की घटना यूनिवर्सिटी के कैंपबेल हॉल में हुई। हाल ही में फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में हुई फायरिंग में 17 लोगों की मौत हो गई थी। फ्लोरिडा की घटना के लगभग दो हफ्ते बाद यह घटना हुई है।
...