नेपाल में भूकंप के हल्के झटके, ऱिक्टर पैमाने पर ४.७ मापी गई तीव्रता

Tuesday, Jan 28, 2025 | Last Update : 07:53 AM IST


नेपाल में भूकंप के हल्के झटके, ऱिक्टर पैमाने पर ४.७ मापी गई तीव्रता

नेपाल की राजधानी काठमांडू में शक्रवार को भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप के कारण किसी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि बीते एक महीने में नेपाल में छोटे बड़े ८ झटके दर्ज किए जा चुके है।
May 17, 2019, 3:49 pm ISTWorldAazad Staff
Earthquake
  Earthquake

नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता ४.७ दर्ज की गई।भूकंप काठमांडू से ६६ किलोमीटर महसूस किया गया।

दोपहर में आए भूकंप के इन झटको के बाद लोगों में डर का माहौल है। बताया जा रहा है कि जब लगों ने यहां भूकंप के झटके महसूस किए तो वे अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल संपत्ति को नुकसान या किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि इससे पहले नेपाल के पश्चिमी हिस्से में १२ मई को देर रात ५.१ तीव्रता का भूकंप आया था। यह भूकंप राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार देर रात १२ बजकर ३६ मिनट पर आया था।  भूकंप का केंद्र काठमांडू के पश्चिम में ६०० किलोमीटर दाइलेख जिले में था। वहीं काठमांडू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि नेपाल में २५ अप्रैल, २०१५ को आए भयानक भूकंप में करीब ९००० लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान सदियों पुरानी धरहरा मीनार सहित कई प्रमुख इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं। यह बीते ८० वर्षों का सबसे भयावह भूकंप था।

...

Featured Videos!