Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 06:57 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की मुश्किले बढ़ सकती है। रवीना टंडन के खिलाफ भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर के प्रशासन ने केस दर्ज करवाया है। रवीना पर आरोप है कि उन्होने मंदिर परिसर के 'नो कैमरा जोन' में शूटिंग की है जो कानूनन अपराध है। बता दे कि लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। यहां अंदर कैमरा ले जाना सख्त मना है, बावजूद इसके रवीना टंडन ने न केवल अंदर शूटिंग की, बल्कि कई तस्वीरें भी खिंचवाईं।
रवीना टंडन ने ओडिशा के भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर में फिल्म की नही बल्कि एक एड की शूटिंग की है। हाल ही में उस एड को शूट करने वाली एजेंसी ने इसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जो काफी वायरल हो रही है।
बतादें कि इस वायरल वीडियों में दिख रहा है कि मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में ब्यूटी टिप्स दे रही हैं। सदियों पुराने मंदिर के कथित सेवाकारियों ने कहा कि ये सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन का मामला है। बहरहाल रवीना के इस व्यवहार के कारण इस घटना ने भक्तों की भावनाओं को भी काफी चोट पहुंचाई है।
...