Friday, Dec 05, 2025 | Last Update : 08:21 PM IST
अभिनेत्री श्रीदेवी की याद में महाराष्ट्र के पुणे स्थित राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय (एनएफएआई) में नौ मार्च से तीन दिवसीय महिला फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। एनएफएआई की ओर से आयोजित इस महोत्सव के दौरान श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी जाएगी
नौंवी बार आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव को एनएफएआई आशय फिल्म क्लब तथा महिलाओं के अयाम समूह के साथ संयुक्त रुप से आयोजित कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव का विषय यात्री महिलाएं हैं। नौ मार्च को सिडनी पोलक की आउट ऑफ अफ्रिका फिल्म के प्रदर्शन से होगा।
इस महोत्सव का समापन अमिनेत्री जुलिया रॉबर्ट की फिल्म ईट प्रे लव से किया जाएगा। श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ एनएफएआई आठ मार्च को एक विशेष आयोजन के जरिए भारतीय सिनेमा में 60 के दशक तक काम कर चुकी महिला अभिनेत्रियों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके ऑडियोविजुअल क्लिप्स भी दिखाएगा।
गौरतलब है कि 24 फरवरी को दुबई में सुपरस्टार श्रीदेवी का निधन हो गया था।
...