Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:04 AM IST
सीरिया में एक रूसी विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस हादसे में चालक दल के 6 सदस्यों सहित कुल 32 लोगों की जान चली गई। इस हादसे की घटना का पता लगाया जा रहा है।हालांकि शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि कुछ तकनीकी खामी की वजह से यह हादसा हुआ है।
इस घटना की निंदा करते हुए रूसी रक्षा मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए है। मिली जानकारी के मुताबिक क्रैश के बाद
प्लेन में कोई आग नहीं लगने की बात कही गई है। वहीं इस घटना की जांच के लिए एक कमीशन बिठाई गई है।
बता दें कि 13 फरवरी को रूस का एक यात्री विमान मॉस्को के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उसमें चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 71 लोगों की मौत हो गई थी. रूसी मीडिया की खबर के मुताबिक राजधानी के दोमोदेदोवो हवाईअड्डा से उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह विमान यूराल स्थित शहर ओर्स्क जा रहा था।
...