Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:32 AM IST
अमेरिका के वर्जीनिया बीच में एक नगर पालिका कर्मचारी ने सरकारी बिल्डिंग के भीतर घुसकर मास शूटिंग की इसमें १२ लोगों की मौत हो गई, जबकि ५ लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध शख्स को मार गिराया है। इस हमलावर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। बतया जा रहा है कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है। खबरों से मिली जनकारी के मुताबिक सरकारी इमारत में हुए हमले के बाद वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने कहा कि वो लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।
बंदूकधारी शख्स ने बिल्डिंग की कई मंजिलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की है। वहीं वर्जीनिया के मेययर बॉबी डायर ने इस घटना को वर्जीनिया बीच के इतिहास में सबसे विनाशकारी दिन बताया है।
...