Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:05 AM IST
सोशल मीडिया के जरिए एक महिला द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने ‘ऑनलाइन’ भीख' मांगकर कुछ ही दिनों में लाखों की ठगी की है। यह मामला संयुक्त अरब अमीरात का है जहां एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी को असफल बताकर अपने बच्चों की परवरिश के लिए लोगों से मदद की अपील की और ५० हजार डॉलर (लगभग ३५ लाख रुपये) जुटा लिये।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुबई पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस महिला ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी पोस्ट के माध्यम से कई लोगों को ठगा और १७ दिनों में ३५ लाख की मोटी रकम जुटाई। दुबई पुलिस के आपराधिक जांच विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर जमाल अल सलेम अल जल्लाफ के हवाले से कहा कि महिला ने ऑनलाइन अकाउंट बनाए और अपने बच्चों की तस्वीरों के माध्यम से उनकी परवरिश के लिए और उन पर होने वाले बढ़ते खर्चो के लिए आर्थिक मदद मांगी। ब्रिगेडियर अल जल्लाफ ने कहा, 'वह लोगों को बता रही थी कि वह तलाकशुदा है और अपने बच्चों को खुद पाल रही है हालांकि उसके पूर्व पति ने अपराध मंच के माध्यम से सूचना दी और साबित किया कि बच्चे उनके साथ रह रहे हैं।
इस तरह का मामला सामने आने के बाद ब्रिगेडियर अल जल्लाफ ने लोगों से सड़कों पर या सोशल मीडिया पर भिखारियों के साथ सहानुभूति नहीं रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन भीख मांगना अपराध है और दुबई पुलिस इन मामलों में कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि भिखारी ऑनलाइन झूठ बोलकर लोगों की भावनाओं का दोहन करते हैं और उन्हें ठगते हैं।
...