एससीओ समिट : पाक पीएम इमरान खान, से हुई चूक दुनिया भर में उड़ रहा मज़ाक

Tuesday, Jan 28, 2025 | Last Update : 07:42 AM IST

एससीओ समिट : पाक पीएम इमरान खान, से हुई चूक दुनिया भर में उड़ रहा मज़ाक

किर्गिज़स्तान में चल रहे एससीओ समिट के पहले दिन एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख कर हर कोई हैरान है। दरसल एससीओ समिटमें पाक पीएम इमरान खान डिप्लोमैटक प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आएं। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Jun 14, 2019, 1:29 pm ISTWorldAazad Staff
Imran Khan
  Imran Khan

किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में इमरान खान ने ऐसी गलती कर दी जिसका दुनियाभर में मजाक उड़ाया जा रहा है।  दरअसल शंघाई सहयोग संगठन के उद्गाठन समारोह में दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष जब एंट्री कर रहे थे तो हॉल में पहले से मौजूद नेता खड़े होकर उनका स्वागत कर रहे थे लेकिन पाकिस्तानी पीएम अपनी सीट पर जमे रहे।

जब हॉल में किर्गिस्तान के राष्ट्रपति व अन्य नेता पहुंचे तो पाकिस्तानी पीएम इमरान अपनी सीट से नहीं उठे जबकि बाकी सारे नेता मेजबान देश के प्रमुख के स्वागत में खड़े नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।  जिसमें इमरान कभी उठते तो कभी बैठते नजर आ रहे हैं। देखने पर ऐसा लग रहा है कि इमरान को पता ही नहीं है कि हो क्या रहा है। इसी बीच रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन के आने की घोषणा हुई।

घोषणा के बाद इमरान खान खड़े हो गए लेकिन कुछ देर बाद उन्हें न जाने क्या सूझा और वह बैठ गए। इमरान जब बैठे दो पुतिन वहां नहीं पहुंचे थे। जब पुतिन सम्मेलन हॉल में पहुंचे तो पीएम मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने खड़े होकर उनका स्‍वागत किया लेकिन इमरान खान बैठे रहे। उन्होंने पुतिन को देखा जरूर लेकिन वह खड़े नहीं हुए। इमरान के इस बर्ताव पर लोग अब सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ लोग कभी तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इमरान को अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का भी पता नहीं है।

...

Featured Videos!