भूकंप के झटकों से हिला चीन, अब तक १२ लोगों की मौत, १०० से ज्यादा घायल

Tuesday, Jan 28, 2025 | Last Update : 07:48 AM IST


भूकंप के झटकों से हिला चीन, अब तक १२ लोगों की मौत, १०० से ज्यादा घायल

चीन (China) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिनमें कम से कम १२ लोगों की मौत हो गई जबकि १०० से ज्याद लोग इस आपदा में घायल हो गए हैं।
Jun 18, 2019, 11:57 am ISTWorldAazad Staff
Earthquake
  Earthquake

चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के दो शक्तिशाली झटकों से १२ लोगों की मौत हो गई है जबकि १३४ अन्य लोग घायल बताए जा रहे है। चीनी भूकंप केन्द्र (सीईएनसी) के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता ६.० दर्ज की गई थी।  पहला भूकंप सोमवार रात स्थानीय समयानुसार १० बजकर ५५ मिनट पर ईबिन शहर के चांगिंग इलाके में आया। मंगलवार सुबह रिक्टर पैमाने पर ५.३ की तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया।

जानकारी के मुताबिक  प्राकृतिक आपदा में 'शिन्हुआ' से एक राहतकर्मी ने जानकारी देते हुए कहा कि दो लोग फंसे हुए हैं, उनमें से एक की हालत गंभीर है। राहतकर्मी के अनुसार शुआंघे कस्बे में चार लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। ईबिन में लोगों ने बताया कि भूकंप के आधे घंटे बाद भी झटके महसूस किये गये। प्रांतीय राजधानी चेंगडू में पूर्व चेतावनी प्रणाली ने भूकंप से करीब एक मिनट पहले ही अलार्म बजाना शुरू कर दिया था। जब करीब एक मिनट की उलटी गिनती खत्म हुई तो भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।

सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। सिचुआन प्रांत में दमकल विभाग की ६३ गाड़ियां और ३०२ बचावकर्मी मौके पर तैनात हैं। चीन के ईबिन में भी स्थानीय दमकल विभाग ने बचाव कार्य के लिए अपने दल भेजे हैं।

...

Featured Videos!