कश्मीर घाटी में फिर खुले स्कूल-कॉलेज

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:28 AM IST

कश्मीर घाटी में फिर खुले स्कूल-कॉलेज

जम्मू कश्मीर में धारा ३७० हटाए जाने के बाद एक बार फिर से कश्मीर घाटी में शांति बहाली की कोशिशों के बीच सोमवार प्राइमरी स्कूल खोल दिए गए है।
Aug 19, 2019, 10:28 am ISTNationAazad Staff
Jammu and Kashmir
  Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर में धारा ३७० हटाए जाने के बाद घाटी में हालात एक बार फिर से बेहतर हो रहे हैं, यहां प्राथमिक विद्यालय आज फिर से खुल गए। श्रीनगर में तकरीबन १९० स्कूलो को सोमवार से खोल दिया गया।

इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। प्रशासन ने कहा है कि समाज के सभी वर्गों के लोग प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और जनजीवन पूरी तरह सामान्य है। सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज पूर्ण रूप से बहाल कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही लैंडलाइन सेवाओं को भी आज से बहाल कर दिया जाएगा। बता दें कि कश्मीर घाटी के १०० से अधिक टेलीफोन एक्सचेंज में से १७ एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं शनिवार को बहाल कर दी गईं।

कश्‍मीर घाटी के कुछ और इलाकों में शनिवार को प्रतिबंधों में ढील दी गई थी। अलग-अलग इलाकों में लैंडलाइन फोन सेवा बहाल की जा रही है। जिन इलाकों में ढील दी गयी थी, वहां से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। शहर के कुछ इलाकों में लैंडलाइन सेवा बहाल कर दी गई है।

जम्मू के पांच जिलों में २जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के साथ ही कश्मीर घाटी में ३५ थानाक्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है। सरकारी कर्मचारियों को भी अपने-अपने कार्यालयों में जाने देने के लिए पाबंदियों में ढील दी गई।

...

Featured Videos!