असम में एनआरसी का फाइनल ड्राफ्ट जारी, 40 लाख लोगों को होना बड़ सकता है बेघर

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:55 AM IST

असम में एनआरसी का फाइनल ड्राफ्ट जारी, 40 लाख लोगों को होना बड़ सकता है बेघर

असम में एनआरसी का पहला ड्राफ्ट दिसंबर 2016 में जारी हुआ था
Jul 30, 2018, 11:28 am ISTNationAazad Staff
NRC
  NRC

असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का अंतिम ड्राफ्ट आज जारी किया जाएगा। एनआरसी आज दूसरा ड्राफ्ट तैयार करेगी। इसे देखते हुए असम के सात जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. असम के बरपेटा, दरं, धुबरी, शोणितपुर, करीमगंज, गोलघाट और दीमा में निषेधाज्ञा लगा दी गई है। गुवाहाटी के आसपास के 22 अतिसंवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है, सीएपीएफ और सेना के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से सीआरपीएफ की 220 कंपनियों को तैनात किया गया है।

बता दें कि पहला जारी मसौदे के अनुसार 2 करोड़ 89 लाख 83 हजार 677 लोगों को वैध नागरिक मान लिया गया है। गौरतलब है कि दूसरे ड्राफ्ट के लिए में वैध नागरिकता के लिए 3,29,91,384 लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें 40,07,707 लोगों को अवैध माना गया। इस तरह से 40 लाख से ज्यादा लोगों को बेघर होना पड़ेगा। जिन लोगों को बेघर घोषित किया गया है, उनके बारे में कहा जा रहा है कि इनकी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हुई हो, या फिर वो जो अपनी नागरिकता ठीक से साबित नहीं कर सके हों।

मसौदा जारी होने के बाद एनआरसी के राज्य समन्वयक की ओर से कहा गया है कि यह मसौदा अंतिम लिस्ट नहीं है, जिन लोगों को इसमें शामिल नहीं किया गया है, इस पर अपनी आपत्ति और शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

...

Featured Videos!