पीएनबी घोटाला: चंदा कोचर और शिखा शर्मा को भेजा गया समन

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 10:18 PM IST


पीएनबी घोटाला: चंदा कोचर और शिखा शर्मा को भेजा गया समन

31 बैंकों के शीर्ष अफसरों को बुलाकर की जाएगी पूछताछ
Mar 7, 2018, 2:20 pm ISTNationAazad Staff
PNB
  PNB

पीएनबी घोटाला मामले में दो निजी बैंकों आइसीआइसीआइ की प्रमुख चंदा कोचर व एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा को सीरियस फ्रॉड इंवेस्टीगेशन ऑफिस (एसएफआइओ) ने समन जारी किया है।

आइसीआइसीआइ बैंक ने मेहुल चोकसी की गीतांजलि जेम्स को पिछले साल 1000 करोड़ रुपये का और एक्सिस बैंक ने 700 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। पीएनबी में घोटाला सामने आने के बाद बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने भी दोनों बैंकों से इस बारे में सफाई मांगी है।

इस मामले में एसएफआइओ ने नीरव मोदी व मेहुल चौकसी से कारोबार करने वाले सभी 31 बैंकों के शीर्ष अफसरों को बुलाकर पूछताछ का फैसला किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आइसीआइसीआइ बैंक ने 31 बैंकों के एक कंसोर्टियम का नेतृत्व किया था, जिन्होंने गीतांजलि समूह को कर्ज दिया था। सूत्रों का कहना है कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से केवल स्पष्टीकरण के लिए पूछताछ की जा रही है न कि धोखाधड़ी मामले में आरोपितों के रूप में।

गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों में आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में 12.75 फीसदी की गिरावट हुई है। इस गिरावट से स्टॉक 24 अक्टूबर 2017 के लेवल पर आ गया है।

...

Featured Videos!