Nation

Saturday, Jan 17, 2026 | Last Update : 05:51 AM IST

Nation

  • मुंबई शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत 12 जनवरी से 31 जनवरी तक

    मुंबई शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत 12 जनवरी से 31 जनवरी तक

    20 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में डिस्काउंट,परफॉर्मेंस, फूड ट्रकों और लेट नाईट फ्लाई मार्केट जैसे आयोजन शामिल है। ये फेस्टिवल13 से 14 जनवरी से तक वर्ली सी फेस में आयोजित होगा। 19 से लेकर 20 तक 'नाईट बाजार' की शुरुआत मलाड में होगी और 26 से 27 जनवरी तक इसे पवई में आयोजित किया जाएगा। यहां सभी स्टाल सुबह चार बजे से खुलेंगे जो रात भर चलेंगे।