विश्व आर्थिक मंच को पहली बार संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:33 PM IST

विश्व आर्थिक मंच को पहली बार संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी

विश्व आर्थिक सम्मेलन 22 जनवरी से शुरु होगा जो पांच दिनों तक चलेगा।
Jan 10, 2018, 8:57 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री 23जनवरी को पहली बार स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे जहां पहले पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी दो दशको में पहली बार हिस्सा लेने वाले पहले प्रधान मंत्री है। इस सम्मेलन की थीम क्रिएटिंग शेयरड फ्यूचर इन फ्रैक्चर वल्ड है। जिसके तहत प्लेनरी सेशन को प्रधानमंत्री पहले दिन करेंगे संबोधित।

दावोस प्रवास के दौरान मोदी दुनिया के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें भारत में हो रही प्रगति के बारे में बताएंगे। प्रभु ने कहा कि वह ऐसे समय दावोस जा रहे हैं जब हर देश भारत में निवेश करना चाहता है। इस सम्मेलन के बारे में प्रभू ने बताया कि यह  दुनिया का ऐसा सम्मेलन है जिसमें शीर्ष उद्योगपतियों तथा बैंकर मौजूद होते हैं। ‘‘यह (दावोस) एक केंद्र बन गया है जहां निर्णय लेने वाले एकत्रित होते हैं। ऐसे में जब प्रधानमंत्री वहां जाते हैं, आप इसकी चर्चा देखेंगे।

विश्व आर्थिक मंच की वाषिर्क बैठक में 60 देशों के राष्ट्राध्यक्षों सहित 350 राजनेता, दुनिया की प्रमुख कंपनियों के शीर्ष प्रबंधन और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े दुनिया भर के एक हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले, 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में शामिल हुए थे।

...

Featured Videos!