मुंबई शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत 12 जनवरी से 31 जनवरी तक

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:08 PM IST


मुंबई शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत 12 जनवरी से 31 जनवरी तक

20 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में डिस्काउंट,परफॉर्मेंस, फूड ट्रकों और लेट नाईट फ्लाई मार्केट जैसे आयोजन शामिल है। ये फेस्टिवल13 से 14 जनवरी से तक वर्ली सी फेस में आयोजित होगा। 19 से लेकर 20 तक 'नाईट बाजार' की शुरुआत मलाड में होगी और 26 से 27 जनवरी तक इसे पवई में आयोजित किया जाएगा। यहां सभी स्टाल सुबह चार बजे से खुलेंगे जो रात भर चलेंगे।
Jan 10, 2018, 1:02 pm ISTNationAazad Staff
Mumbai Shopping Festival
  Mumbai Shopping Festival

हर साल कि तरह इस बार भी मुंबई शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। मुंबई शॉपिंग फेस्टिवल 2018 में इस वर्ष शॉपर्स को निराशा मिल सकती है क्योंकि महाराष्ट्र राज्य सरकार ने त्योहार में आयोजकों को करों में छूट देने की अपनी योजनाओं को ठुकरा दिया है। इस फेस्टिवल का आयोजन 12 से 31 जनवरी के बीच दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा।

बहरहाल राज्य पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि वे करों में रियायतें देने की सोच रहे हैं लेकिन वित्तीय प्रतिबंधों के चलते योजनाएं को रोक दिया गया है।

इस मौके पर जयकुमार रावल ने कहा कि शॉपिंग फेस्टिवल देखते हुए डिस्काउंट भी दिए गए है। इसे त्योहार के आधार पर ही आकर्षण का केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही यहां सरकार ने नाईट फ्लाई मार्केट और स्ट्रीट फूड को शुरू करने की भी योजना बनाई है।

इस फेस्टिवल में आयोजकों को बम्फर आफर की छूट दी जाएगी जिसमें जितने वालों को कार, घरेलु उपकरण से लेकर कई बेहतरीन ऑफर मिल सकते है। बता दें कि अब तक 700 से अधिक आउटलेट पंजीकृत हो चुके है। "विजेताओं के नाम कम्पयूटर द्वारा लकी ड्रॉ स्कीम के माध्यम से 31 जनवरी को घोषित किया जाएगा।

नाईट बाजार की शुरुआत कब और कहा ?

13 जनवरी से 14 जनवरी से लेकर वर्ली सी -फेस| 

19 जनवरी से लेकर 20 तक 'नाईट बाजार' की शुरुआत मलाड में होगी।

26 से 27 जनवरी तक पवई में इसे आयोजित किया जाएगा। यहां स्टाल सुबह चार बजे से खुलेंगी।

खाने की अच्छी व्यवस्था के लिए 'खाउ गली' का भी किया जाएगा प्रबंध -

इस फेस्टिवल में खाउ गली का आयोजन वीकेंड पर जूहू बीच, बांद्रा, शिवाजी पार्क जैसे कई फेमस स्थानों पर किया जाएगा।

...

Featured Videos!