Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 09:21 AM IST
मशहूर रम ब्रांड ओल्ड मॉन्क को बनाने वाले कपिल मोहन का निधन हो गया है। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। कपिल मोहन को उनके गाजियाबाद स्थित घर में हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। 88 साल के कपिल मोहन मोहन मिकिन लिमिटिड के चेयरमैन थे। कपिल मोहन ने 'ओल्ड मॉन्क' दिसंबर 1954 में लॉन्च की थी। एक समय ऐसा भी था, जब यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली रम बन गई थी।
शराब की दुनिया में अपनी एक खास जगह बनाने वाली ओल्ड मॉन्क पहली ऐसी रम थी, जो भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में सबसे बड़ी ब्रैंड बन गई थी। विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय मोहन मीकिन लिमिटेड का टर्नओवर 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
साल 2015 में सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ी थी कि जल्द ही ओल्ड मॉन्क बंद होने जा रही है।लेकिन इस अफवाह को खंडन करते हुए कपिल मोहन ने कहा था कि ओल्ड मॉन्क बंद नहीं होगी। जिसके बाद ओल्ड मॉन्क की खूब बिकरी हुई थी। आपको बता दें कि कपिल मोहन 2010 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं।
...