Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 07:30 AM IST
दिल्ली सरकार राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों को बेहतरीन तोहफा दे रही है अब दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से उपर ) को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराएगी। इस योजना के तहत एक साल में 77,000 दिल्लीवासी तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे। दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट ने 1000 बस खरीदे है जिसमें पांच रूटों पर एसी बसें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही अन्य तीन प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है।
तीर्थ यात्रा के लिए अभी पांच रूट तय किए हैं। इनमें मथुरा-वृंदावन, हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ, पुष्कर-अजमेर, अमृतसर-वाघा-आनंदपुर साहिब, वैष्णो देवी-जम्मू हैं।
इस यात्रा के दौरान मुसाफिरों के रहने के अलावा नाश्ता सहित दोपहर व रात के खाने का खर्च भी सरकार उठाएगी। हर यात्री का 2 लाख रुपये का बीमा भी कराया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली की हर विधानसभा से एक साल में 1,100 लोग योजना का फायदा ले सकेंगे।
सरकार जल्द ही योजना लांच करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को योजना का सीधा फायदा मिलेगा। खर्च की वजह से उनकी तीर्थ यात्रा पर जाने की मंशा अधूरी नहीं रहेगी।
...