hackers hid malware in ccleaner softwarer

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 02:13 PM IST

हैकर्स CCLEANER के जरिए चुरा रहे हैं डाटा, अगर आपके भी कंप्यूटर के फोन में है CCLEANER तो हो जाए सावधान

भारत में सी क्लीनर एप एंड्रॉयड यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय है।
Sep 20, 2017, 4:10 pm ISTTechnologyAazad Staff
CCleaner
  CCleaner

ज्यादातर देखा गया है कि लोग अपने कंप्यूटर और मोबाइल को वायरस से बचाने के लिए अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में कोई ऐप, CCLEANER या सॉफ्टवेयर इंसटाल करते हैं। हैकर्स इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं और इसीलिए अब वह इन एप को डाटा चुराने का जरिया बनाना चाहते हैं।

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने CCLEANER के सॉफ्टवेयर की सिक्योरिटी तोड़ ली है और अब वे इसमें मैलवेयर भी इंजेक्ट कर चुके हैं। इन सब से लगभग २० लाख से भी ज्यादा यूजर्स प्रभावित हो चुके हैं। इंटरनेट सुरक्षा के विशेषज्ञ ने A vast डाउनलोड सरवर खोजा है। जिसमें इन्हें CCLEANER में मैलवेयर मिला।

...

Featured Videos!