इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर लगी है धमाके दार सेल

Wednesday, Jan 29, 2025 | Last Update : 04:28 AM IST


इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर लगी है धमाके दार सेल

20 से 26 मार्च तक चलेगी धमाकेदार सेल
Mar 21, 2018, 3:27 pm ISTTechnologyAazad Staff
Phone
  Phone

अगर आप स्मार्ट फोन व लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ebay धमाकेदार सेल लेकर आई है। इस सेल में आईफोन, श्याओमी, आसुस, LG, मोटो समेत कई कंपनियों के महंगे प्रोडक्ट सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं।

इस साईट पर आपको ऐपल के भी कई प्रोटक्ट कम कीमत पर आसानी से मिल सकते है। बहरहाल आपको बता दें कि कंपनी ने इसे फ्लैश सेल नाम दिया है, जो 20 से 26 मार्च तक चलेगी। सेल में हर दिन नए डिस्काउंट दिए जाएंगे. यानी हर ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए होगा. इस सेल से iPhone 6 को सिर्फ 13,190 रुपए में और एपल मैकबुक को 29,990 रुपए में खरीद सकते हैं।

...

Featured Videos!