अब बहुत जल्द भारत में 13 अंकों का हो जाएगा मोबाईल नंबर

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 01:36 PM IST


अब बहुत जल्द भारत में 13 अंकों का हो जाएगा मोबाईल नंबर

अब सभी नये मोबाइल नंबर 13 डिजिट के होंगे।
Feb 21, 2018, 12:37 pm ISTTechnologyAazad Staff
Mobile Numbers
  Mobile Numbers

भारत में अब तक मोबाईल नंबरों को 10 अंकों से ही जाना जा रहा था लेकिन आने वाले समय में ये अंक अब 13 अंको के होने जा रहे है।  अब मोबाइल नंबर में तीन अंकों को जोड़ा जाएगा।  आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में मोबाइल नंबर 13 अंकों का करने का निर्णय किया गया है। वहीं, 10 अंकों के मोबाइल नंबर को 1 अक्तूबर, 2018 से लेकर 31 दिसंबर, 2018 तक बदल दिया जायेगा

अंको में बदलाव के कारण मोबाइल के सॉफ्टवेयर भी को भी किया जाएगा  अपडेट-
इस संबध में मोबाइल हैंडसेट बनानेवाली कंपनियों को भी निर्देश जारी कर दिये गये हैं कि सभी मोबाइल कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर को भी 13 अंकों के मोबाइल नंबर के अनुसार बाजार में उपलब्ध कराएं, ताकि उपभोक्ताओं को 13 अंकों का मोबाइल नंबर होने पर परेशानी न हो.

13 अंकों का मोबाइल नंबर होने की ये है असली वजह -

लगातार बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए ग्राहकों की संख्या में हो रहे लगातार विस्तार के कारण 10 अंकों की श्रेणी में नये मोबाइल नंबरों की गुंजाइश शेष नहीं है। इसलिए 10 अंकों से अधिक अंकों की सीरीज शुरू किये जाने का फैसला किया गया है।

...

Featured Videos!