UPSC Civil Services 2019 का नोटिफिकेशन जारी, आज से करें आवेदन

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 11:23 AM IST

UPSC Civil Services 2019 का नोटिफिकेशन जारी, आज से करें आवेदन

UPSC Civil Services Prelims का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारी वेबसाइट साइट upsconline.nic.in पर जाकर इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने की आखरी तारीख १८ मार्च २०१९ है।
Feb 19, 2019, 11:07 am ISTNationAazad Staff
UPSC
  UPSC

UPSC Civil Services: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आज से सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। उम्मीदवार upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बता दें कि यह परीक्षा   IAS, IPS, IFS, IRS जैसे प्रतिष्ठित पदों के चयन के लिए की जाती है। यूपीएससी २०१९ की प्रारंभिक परीक्षा में दो कंपलसरी पेपर होगें। पेपर- I और पेपर- II  दोनों ही पेपर २०० -२०० नंबर के होंगे। सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस व आब्जेक्टिव टाइप होते हैं। यहां बाता दें कि प्रीलिम्स के मार्क्स फाइनल सेलेक्शन में काउंट नहीं होते। लेकिन इस परीक्षा में पास होने के बाद ही उम्मीदवार मेन्स की परीक्षा में बैठ सकता है। मेन्स परीक्षा १७५०  अंकों का और इंटरव्यू २७५ मार्क्स का होता है। फाइनल सेलेक्शन मेन्स और इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर होता है।

और ये भी पढ़े : UPSC: इंटरव्यू में फेल होने के बाद भी मिलेगी सरकारी नौकरी

मुख्य तिथि -

आवेदन की शुरुआत: १९ फरवरी २०१९

आवेदन करन की आखिरी तारीख : १८ मार्च २०१९

प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख: २ जून २०१९

मेन परीक्षा : २० सितंबर २०१९

IFS मेन परीक्षा २०१९ : १ दिसंबर २०१९

...

Featured Videos!