यूजीसी नेट जून २०१९ के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:29 AM IST


यूजीसी नेट जून २०१९ के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यूजीसी नेट जून परीक्षा “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी” द्वारा २० जून से २८ जून २०१९ के बीच आयोजित कराई जाएंगी। यूजीसी नेट जून परीक्षा २०१९ का रिजल्ट १५ जूलाई को जारी कर दिया जाएगा।
May 28, 2019, 3:14 pm ISTNationAazad Staff
UGC Net Exam
  UGC Net Exam

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है।

यूजीसी नेट २०१९ के लिए आवेदन करने वाले छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशयल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपना यूजीसी नेट जून एडमिट कार्ड २०१९ डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा २०,२१ २४, २५,२६, २७, और २८ जून २०१९ को आयोजित होगी। पेपर-१ और पेपर-२ की परीक्षा बिना किसी ब्रेक के ३ घंटे की होगी।

कोई परेशानी होने पर यहां से ले सकते हैं मदद

एडमिट कार्ड या परीक्षा से संबंधित किसी तरह की परेशानी होने की स्थिति में अभ्यर्थी NTA से हेल्पलाइन नंबर ८०७६५३५४८२ या  ७७०३८५९९०९ पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी NTA को ugcnet-nta@nic.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं।

ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड -

स्टेप १ सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।

स्टेप २. इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (डीओबी) और कैप्चा कोड दर्ज कर संबिट क्लिक करें।

स्टेप ३. अंत एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

...

Featured Videos!