चंद्रशेखर राव कल ले सकते है तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:44 PM IST

चंद्रशेखर राव कल ले सकते है तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

तेलंगाना विधान सभा चुनाव में टीआरसी ने 119 में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसी के साथ ही टीआरएस स्पष्ट बहुमत के साथ फिर से तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है।
Dec 12, 2018, 9:54 am ISTNationAazad Staff
K Chandrasekhar Rao
  K Chandrasekhar Rao

तेलंगाना में चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस की विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ी जीत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ ले सकते है। यहां बता दें कि मंगलवार को नायडू की पार्टी 88 सीटों पर चुनाव जीती है। वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है जो 19 सीटों पर जीती है।टीडीपी ने 2 सीटे हासिल की जबकि बीजेपी 1 सीट पर, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक 1 सीट पर और निर्दलीय 1 सीट पर चुनाव जीते हैं।

बीजेपी ने तेलंगाना में कुल 119 में से 118 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और एक सीट अपनी सहयोगी युवा तेलंगाना पार्टी के लिये छोड़ दी थी। कल के परिणाम को देखते हुए तंलंगाना में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने यहां पर्टी के प्रचार के लिए कई रैलियों को संबोधित किया था।

 बहरहाल टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने 51,000 से ज्यादा मतों के अंतर से गजवेल विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। टीआरएस अध्यक्ष एवं तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का पुन: मुख्यमंत्री बनना तय है। इसके पूर्व भी वे भी उस पद पर आसीन रहे। पूरा चुनाव केसीआर के नेतृत्व में ही लड़ा गया।

वैसे भी टीआरएस में और कोई दावेदार है भी नहीं। केसीआर गजवेल विधानसभा सीट से 57,321 मतों के अंतर से जीते। राव को 1,23,996 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के वनतेरु प्रताप रेड्डी को 66,675 वोट मिले।

...

Featured Videos!