आतंकियों ने किया अगवाह पुलिसकर्मियों के परिजनों का, सर्च ऑपरेशन जारी :जम्मू-कश्मीर:

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:25 AM IST


आतंकियों ने किया अगवाह पुलिसकर्मियों के परिजनों का, सर्च ऑपरेशन जारी :जम्मू-कश्मीर:

पिछले 24 घंटे में नौ पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के अगुआ होने के बाद घाटी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि आतंकियों ने परिजन को अवाह करने की धमकी पहले भी दी थी। आतंकियों ने कहा था कि यदि उनके परिवार वालों के साथ ज्यादती की गई तो सुरक्षाबलों के परिवार भी सुरक्षित नहीं रह पाएंगे।
Aug 31, 2018, 10:02 am ISTNationAazad Staff
Terrorist
  Terrorist

दक्षिणी कश्मीर के तीन जिलों कुलगाम, अनंतनाग व पुलवामा से आतंकियों ने गुरुवार को 9 पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण कर लिया । इनमें डीएसपी व एक एसएचओ का भाई भी शामिल है।  आतंकवादियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब एनआईए ने वांछित आंतकवादी सैयद सलाहुद्दीन के दूसरे बेटे को गिरफ्तार किया है।  

अभी तक पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है हालांकि पुलिस इस मामल में रिपोर्टों का पता लगा रही है। वहीं घटना की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि आंतकवादियों ने कम से कम पांच लोगों को शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और अवंतिपोरा से अगवा किया है।

बता देंकि जिन लोगों का आतंकियों ने अपहरण किया है उनके परिजन जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात है। इनमें पुलिस उपाधीक्षक का भाई भी शामिल है। ज्ञात हो कि इसी घटना में गांदरबल जिले से अगवा किए गए पुलिसकर्मी के पारिजन को आंतकवादियों ने बुरी तरह से पिटा था और फिर बाद में छोड़ दिया।

...

Featured Videos!