SBI PO Recruitment 2019 : एसबीआई ने २००० पदों पर निकाले आवेदन

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 12:55 AM IST


SBI PO Recruitment 2019 : एसबीआई ने २००० पदों पर निकाले आवेदन

एसबीआई ने प्रोबेश्नरी ऑफिसर (पीओ) के पद पर आवेदन निकाले है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखरी तारीख २२ अप्रैल है।
Apr 3, 2019, 11:05 am ISTNationAazad Staff
SBI
  SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशन अधिकारियों के पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। बैंक ने २००० भर्तिया निकाली हैं। इस पद के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार sbi.co.in पर जा कर इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

बता दें कि ये परीक्षा  ८, ९, १५, १६ जून को आयोजित की जाएगी। इसका नतीजा जुलाई के पहले सप्ताह में आएगा। वहीं  चयनित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा २० जुलाई, २०१९ को आयोजित की जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों को फिर ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू में बैठना होगा, जिसके बाद अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी। बता दें कि  इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवार  को भारत में कहीं भी पोस्टेड किया जा सकता है। इस पद के लिए शुरुआती बेसिक सैलरी २७,६२० रुपये होगी।

पदों की संख्या - २ हजार ।

फीस - जेनरल वालों के लिए ७५० रुपए बतौर आवेदन शुल्क देने होंगे। SC, ST, PWD के उम्मीदवारों को १२५ रुपए का सूचना शुल्क देना होगा।
योग्यता

शैक्षणिक- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन डिग्री। अंतिम सेमेस्टर/अंतिम वर्ष वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 31 अगस्त, 2019 तक ग्रैजुएशन का प्रमाण देना होगा।

उम्र- उम्मीदवार की उम्र २१ से ३० वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित समुदायों के लोगाें के लिए उम्र में १५ साल की छूट दी गई है।

ऐसे करे आवेदन -

- sbi.co.in पर जाएं।

-होमपेज पर Careers पर क्लिक करें।

-Important announcement section में जाकर ‘recruitment of probation officers’ लिंक पर क्लिक करें।

- अब apply online’ पर क्लिक करें।

-‘click here for new registration’ पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें।

-रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करें।

-फॉर्म भरें, तस्वीर अपलोड करें।

-पेमेंट करें।

...

Featured Videos!