एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा का परिणाम घोषित, इस तरह करे चेक

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 01:15 PM IST


एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा का परिणाम घोषित, इस तरह करे चेक

मेन एग्जाम 5 अगस्त को होगा।
Jul 24, 2018, 2:14 pm ISTNationAazad Staff
SBI
  SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने क्लर्क प्री परीक्षा 2018 के परिणाम की घोषित कर दी है। परीक्षार्थियों अपना परिणाम देखने के लिए एसबीआई की  आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देख सकते है। आप अपना परिणाम careers and https://bank.sbi.careers पर भी जाकर नतीजे देख सकते है।

आपको बता दें कि 8 अगस्त को मेन्स की परीक्षा होगी। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स में बैठना होगा एसबीआई क्लर्क या एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्रीलिमिनेरी एग्जाम 23, 24 व 30 जून को आयोजित किए गए थे। इसके भर्ती के तहत 9366 वैकेंसी को भरा जाना है।
प्री परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों का मेंन एग्जाम 5 अगस्त को होगा। हालांकि इसके लिए एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा इसकी जानकारी अबी स्पष्ट नहीं है।

प्री परीक्षा का परिणाम ऐसे करें चेक -
1. एसबीआई करियर की ऑफिशल वेबसाइट में लॉगिन करें
2. Join SBI टैब को खोजें और Current Openings पर क्लिक करें
3. जूनियर असोसिएट की भर्ती वाले ऐड पर क्लिक करने के बाद JA Clerk results के लिंक पर क्लिक करें
4. इसके बाद जन्मतिथि या पंजीकरण संख्या डालें और सबमिट पर क्लिक करें
5. आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा। रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए सुरक्षित रख लें।

...

Featured Videos!