एसबीआई ने जारी किया प्री ट्रेनिंग कॉल लेटर, ऐसे करें डाउनलोड

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 01:40 PM IST

एसबीआई ने जारी किया प्री ट्रेनिंग कॉल लेटर, ऐसे करें डाउनलोड

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स पदों के लिए प्री ट्रेनिंग कॉल लैटर्स जारी कर दिए गए हैं। कॉल लेटर, को आवेदक एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
May 17, 2019, 12:55 pm ISTNationAazad Staff
SBI
  SBI

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एसबीआई क्लर्क भर्ती २०१९ के लिए प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर जारी कर दिया है। अभ्यार्थी अपना कॉल लैटर्स एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in और sbi.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

भारतीय स्टेट बैंक प्री-एग्जाम ट्रेनिंग जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों के लिए कॉल लेटर १ जून तक ही डाउनलोड कर पाएंगे। इसके बाद लिंक को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। बता दें कि कॉल लैटर डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

 ऐसे करे डाउनलोड -

•    एसबीआई की वेबसाईट www.sbi.co.in/careers पर लॉगईंन करें  ऑन करें  

•    अब यहां होमपेज पर एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स भर्ती ’पर क्लिक करें 

•    आपको एक नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा

•    पेज पर RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) ’पर क्लिक करें। 

•    अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें

•    वही सबमिट करने पर, स्क्रीन पर एसबीआई क्लर्क (PET 2019) एडमिट कार्ड प्रदर्शित होंगे

•    इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेना ना भूलें।

एसबीआई क्लर्क  २०१९ याद रखने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 

• ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें: जून २०१९

• एसबीआई  क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा: जून २०१९

• एसबीआई  क्लर्क २०१९ मुख्य परीक्षा: १० अगस्त

...

Featured Videos!