साध्वी प्राची का विवादित बयान, 'मुसलमानों का बहिष्कार कर हिंदू तैयार करें कांवड़'

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 04:38 AM IST


साध्वी प्राची का विवादित बयान, 'मुसलमानों का बहिष्कार कर हिंदू तैयार करें कांवड़'

साध्वी प्राची ने विवादित बयान देते हुए हिंदुओं से अपील की है कि वे मुसलमानों की बनाई कांवड़ का बहिष्कार करें। इसके साथ ही साध्वी ने कहा कि मुस्लिमों का बहिष्कार होना चाहिए और हिंदुओं को रोजगार मिलना चाहिए।
Jul 26, 2019, 9:28 am ISTNationAazad Staff
Sadhvi Prachi
  Sadhvi Prachi

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दाहा गांव में कांवड़ शिविर का उद्घाटन करने पहुंची साध्वी प्राची ने विवादित बयान  दिया है। उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे मुसलमानों की बनाई कांवड़ का बहिष्कार करें। साध्वी ने कहा कि मुस्लिमों का बहिष्कार होना चाहिए और हिंदुओं को रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में ९९ फीसदी मुस्लिम हिंदुओं का कांवड़ बनाते हैं। उन्हें वहां से निकाल देना चाहिए।

दाहा गांव में कांवड़ शिविर के उद्घाटन समाहरोह के मौके पर पहुंची साध्वी प्राची ने विधायक नाहिद हसन के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि हिन्दू शिवभगत मुस्लिमों द्वारा बनाई गई कांवड़ और अन्य चीजों को न खरीदकर इनका बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले मस्जिद व मदरसों मे आतंकवादियों की फौज तैयार की जा रही है। इन्ही मदरसों में हाफिज सईद जैसे आतंकवादी तैयार हो रहे हैं।

साध्वी प्राची ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के सबके साथ सबका विकास और सबका विश्वास नारे के साथ चलना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग हैं, जो इसे बरबाद करने की साजिशें रच रहे हैं। उन्होंने कहा फर्जी वीडियो बनाकर जय श्रीराम नारे को लेकर सरकार को बदनाम किया जा रहा।

...

Featured Videos!