Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 02:44 PM IST
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने भारत सभी राज्यों में अपनी एक नई पहचान बनाई जिस हर किसी ने सराय, अब रिलायंसस एक और नई स्कीम के साथ मार्केट में स्स्ती और बहतरीन सेवाए लाने जा रहा है। ये सेवा रिलायंस जियोफिबर के नाम से मार्च महीने के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। बहरहाल JioFiber सेवा को लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है कि यह टेलीकॉम बाजार में Jio के आने के बाद आए भूचाल जैसी ही होगी। जॉयफ़ायर प्रीवीयर ऑफर के अंतर्गत कंपनी हर माह 100GB मुफ्त डाटा दे रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियोफिबर बेहद सस्ती दरों पर 1Gbps की हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सेवा की पेशकश करेगी. हालांकि इसकी लॉन्चिंग तारीख का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस तिमाही के अंत तक यह सेवा शुरू कर देगी।
रिलायंस अपनी जिवोफिबर सेवा का परीक्षण करीब 10 शहरों में कर रही है। कंपनी मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वडोदरा के चुनिंदा इलाकों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा का परीक्षण कर रही है।
जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर हुई लीक जानकारियों की मानें तोजियो हर महीने 100 Mbps स्पीड 100 जीबी डेटा के साथ तीन महीने तक दे सकता है.। ये कंपनी का प्रमोशनल ऑफर होगा. इसके अलावा जियो के राउटर के लिए 4,000 रुपये तक ग्राहक से लिया जा सकता है और ये राशि रिफंडेबल होगी. 100 जीबी डेटा की लिमिट पूरी होने के बाद ये स्पीड 1Mbps तक हो सकती है। इसके अलावा दूसरी रिपोर्ट की मानें तो जियो 500 रुपये में तीन महीने 100 जीबी डेटा की कंपलिमेंट्री सर्विस दे सकती है।
...