राजस्थान: बीएसटीसी रिजल्ट २०१९ घोषित, ऐसे करें चेक

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:48 AM IST


राजस्थान: बीएसटीसी रिजल्ट २०१९ घोषित, ऐसे करें चेक

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट २०१९ घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.bstc2019.org पर देख सकते है।यह परीक्षा २६ मई को राजस्थान में आयोजित कराई गई थी।
Jul 3, 2019, 3:11 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

राजस्थान बीएसटीसी (BSTC) परीक्षा का रिजल्ट आज यानी बुधवार को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट की घोषित राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा की गई। उम्मीदवार अपना रिजल्ट को BSTC की ऑफिशियल वेबसाइट (http://www.bstc2019.org) पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का राजस्थान के प्रमुख संस्थानों में बीएसटीसी कोर्स में एडमिशन होगा। इस कोर्स में करीब १५ बच्चों का एडमिशन होगा। बता दें कि बीएटीसी की परीक्षा में करीब साढ़े सात लाख उम्मीदवारों शामिल हुए थे। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में उत्तर्णी होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम ५० प्रतिशत अंक लाना जरूरी है और वहीं एससी एसटी, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों को कम से कम ४५ प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।

बीएसटीसी रिजल्ट २०१९ राजस्थान (BSTC Result 2019 Rajasthan): ऐसे करें चेक -

स्टेप १. उम्मीदवार BSTC की ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं।

 स्टेप २. होम पेज पर दिए गए BSTC Result या Pre-DELED Result के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप ३. इसके बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर, रजिट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि जानकारी भरकर सबमिट करें।

स्टेप ४. समबिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

स्टेप ५. रिजल्ट स्क्रीन पर खुलने के बाद, उसे डाउनलोड कर, रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।

...

Featured Videos!