PSEB 10th Result 2019: बस कुछ ही देर में घोषित होगा १०वीं का रिजल्ट

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 04:31 PM IST

PSEB 10th Result 2019: बस कुछ ही देर में घोषित होगा १०वीं का रिजल्ट

पंजाब बोर्ड बस कुछ ही देर में कक्षा १०वीं का रिजल्ट घोषित करने वाला है। रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जा कर चेक कर सकते है।
May 8, 2019, 12:10 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) १०वीं का रिजल्ट बस कुछ ही देर में जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर रिजल्ट जारी करेगा। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। पीएसईबी रिजल्ट उसी तरह घोषित किए जाएंगे जिस तरह से पंजाब बोर्ड (पीएसईबी) की परंपरा रही है। पीएसईबी पहले pseb.ac.in पर मेरिट लिस्ट जारी करेगा और फिर pseb.ac.in पर ही २४ घंटों के भीतर स्टूडेंट्स का रिजल्ट स्कोर जारी करेगा।

इस वर्ष करीब ३.४० लाख विद्यार्थियों ने १२वीं की परीक्षा दी थी। वहीं १०वी की परीक्षा में ३.८० लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है। जानकारों की माने तो पीएसईबी १२वीं के नतीजे इस सप्ताह के अंत में जारी किए जाएंगे। पिछले साल कक्षा १०वी की परीक्षा में ५९.४७ % छात्र पास हुए थे, वहीं कक्षा १२वीं में ६५.०९% छात्र पास हुए थे।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक  

१-पंजाब बोर्ड १०वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाए।

२-इसके बार (PSEB Class 10th result 2018) लिंक दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।

३- अब आपको यहां अपना रोल नंबर और नाम भरना होगा और फिर सब्मिट करना होगा।

४- अब आपको पंजाब बोर्ड रिजल्ट १०वीं के नंबर सामने आ जाएंगे।

५- आप चाहें तो इसे भविष्य के लिए भी प्रिंट आउट करा के रख सकते हैं।

...

Featured Videos!