नरेंद्र मोदी की पत्‍नी जसोदाबेन दुर्घटना में हुई घायल, सर पर लगी चोट

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:44 AM IST

नरेंद्र मोदी की पत्‍नी जसोदाबेन दुर्घटना में हुई घायल, सर पर लगी चोट

जसोदाबेन को चित्तौड़ के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।
Feb 7, 2018, 12:23 pm ISTNationAazad Staff
Jashodaben
  Jashodaben

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्‍नी जसोदाबेन आज राजस्‍थान के कोट्टा-चित्तौड़ हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं। उनके सिर में चोट आई है। जसोदा बेन को चित्तौड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में एक शख्‍स की मौत हो गई है। जसोदाबेन को चित्तौड़ के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के  मुताबिक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में जसोदाबेन किसी कार्यक्रम में शिरकत करने गईं थीं, यहीं पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया, क्योंकि जैसे ही सूचना मिली कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में जसोदा बेन सवार थीं, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में सुरक्षा गार्ड भी घायल हुआ है। श्याम सिंह ने कहा, “दुर्घटना क्यों और कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से चितौड़ लाया गया है और अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि जसोदाबेन 2016 में सुर्खियों में आईं थी जब अहमदाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) में एक आरटीआई आवेदन दायर कर उन्‍होंने नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए अपना पासपोर्ट हासिल करने के लिए जमा किए गए शादी से जुड़े दस्तावेजों का ब्योरा मांगा।

...

Featured Videos!