पीएम मोदी, सोनिया, राहुल और प्रियंका सहित कई नेताओं ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:23 AM IST

पीएम मोदी, सोनिया, राहुल और प्रियंका सहित कई नेताओं ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी, सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की २८वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Aug 20, 2019, 11:09 am ISTNationAazad Staff
Rajiv Gandhi
  Rajiv Gandhi

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज ७५वीं जयंती है। राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रियंका गांधी के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी नजर आए। इन सभी ने दिल्ली में स्थित राजीव गांधी की समाधि वीर भूमि पहुंचकर उन्हें नमन किया।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राजीव गांधी को श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा की हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।

वह १९८४ में अपनी मां एवं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दिए जाने के बाद राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाया गया उस दौरान उनकी उम्र महज ४० वर्ष थी। वह  देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने।उल्लेखनीय है कि देश के छठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी की २१ मई १९९१ को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हत्या कर दी गयी थी।

बता दें, राजीव गांधी के जन्मदिवस के मौके पर देश भर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वैसे तो राजीव गंधी की जन्मदिन २० अगस्त को पड़ता है। लेकिन, कांग्रेस २२ अगस्त को इंदिरा गांधी स्टेडियम में उनका जन्मोत्सव मनाएगी।

...

Featured Videos!