Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 01:02 AM IST
नए साल की शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी लोगों को सरकार और कॉर्पोरेट जगत से कई उम्मीद है तो आईये जानते है कि इस साल 2018 में ऐसी कौन सी चीजें आने वाली है जीससे हमारे जीवन में बदला आ सकता है।
इस साल सरकार मेडिकल कॉलेज में छात्रों के लिए सीटें बढ़ा सकती है। गौरतलब है कि सरकार ने 58 नए मेडिकल कॉलेज खोले थे जिसका फायदा इस साल स्टूडेंट्स को मिलेगा। वहीं शैक्षणिक सत्र 2018 से देशभर के आईआईटी संस्थानों में 1000 सीटों का इजाफा किया जाएगा. फिलहाल इन संस्थानों में करीब 10500 सीटें हैं।
कोलकाता शहर में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो शुरु होगा इस कॉरिडोर का पहला चरण जून 2018 से शुरू कर दिया जाएगा। बता दे कि अंडर वाटर टनल जमीन से 30 मीटर और गंगा के पानी के तल से 13 से 15 मीटर नीचे है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस मेट्र का इस्तमाल हर रोज छह लाख लोग करेंगे।
अगर आप गैजेस्ट व मोबाईल के सोकिन है तो इस साल एपल आईफोन-एसई का सेकंड जनरेशन फोन लाएगा। ताइवानी कंपनी विस्टर्न इसका प्रोडक्शन बेंगलुरू में करेगी। बता दें कि ये मेड इन इंडिया एपल आईफोन होगा जो कि नए आईफोन्स की तुलना में काफी सस्ता होगा।
ये वर्ष किसानों के लिए भी लाभदायक होगा पूरे देश में किसानों को उनके बैंक खातों में नए साल में सब्सिडी मिलेगी। 12 राज्यों में ये सुविधा साल 2018 के पहले महीन जनवरी से शुरू होगी।
फ्लाइट स्टिम्यूलेटर की शुरुआत इस साल 2018 के अंत तक होगा। एयरबस ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक फ्लाइट स्टिम्यूलेटर स्थापित होगा।
...