MP Board Result 2019: इस दिन जारी होगा एमपी बोर्ड १०वी व १२वीं का रिजल्ट

Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 04:23 PM IST


MP Board Result 2019: इस दिन जारी होगा एमपी बोर्ड १०वी व १२वीं का रिजल्ट

पिछले साल एमपी बोर्ड १०वीं की परीक्षा ५ मार्च से ३१ मार्च तक चली थी। साल २०१८ में वीं में ६६ परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे। नतीजे १४ मई को घोषित किए गए थे।
May 13, 2019, 3:44 pm ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने आखिरकार १०वीं और १२वीं बोर्ड रिजल्ट की डेट घोषित कर दी है। एमपीबीएसई द्वारा १५ मई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड सुबह ११ बजे तक परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा। छात्र अपना रीजल्ट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे

इस वर्ष १८.५० लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने ३.८६७ केंद्रों पर यह परीक्षा दी थी। आपको बता दें कि पिछले वर्ष बोर्ड १०वीं और १२वीं का रिजल्ट एक ही दिन घोषित किया था। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं १ मार्च से आरम्भ हुईं थी और २७ मार्च तक चली थीं। वहीं इंटर की परीक्षाएं २ मार्च से २ अप्रैल तक चली थीं।

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MPBSE) हर वर्ष १०वीं और १२वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। पिछले वर्ष १०वीं में ६६ फीसदी और १२वीं में ६८ फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले वर्ष १४मई को एमपी बोर्ड दसवीं और बाहरवीं का रिजल्ट एक साथ एक ही दिन घोषित किया गया था।

...

Featured Videos!