GST को लेकर व्यापारी सकरात्मक है - मोदी

Wednesday, Mar 12, 2025 | Last Update : 09:49 PM IST

GST को लेकर व्यापारी सकरात्मक है - मोदी

प्रगती समिक्षा की बैठक के दौरान में पीएम मोदी ने बैंकिग, डिजिटल भुक्तान ,जीएसटी जैसी कई पहलूओं की समिक्षा की।
Sep 28, 2017, 10:38 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगती समिक्षा की बैठक के दौरान कहा कि  GST को लेकर व्यापारी सकरात्मक है लेकिन व्यपार में आ रही दिक्तों से वो परेशान है। इसके लिए मोदी ने जिला प्रशासन को छोटे कोरोबारियों को व्यवसाय में आ रही दिक्तों का समाधान करने के लिए जोर दिया है।

मोदी ने डिजिटल भुगतान और नगदी की भुगतान को कम करने पर भी जोर दिया साथ ही इस बैठक में मोदी ने बैंकिग सेक्ट में आ रही परेशानियों और शिकायतों को जल्द से जल्द समाप्त करने की समिक्षा भी की। इसके साथ ही मोदी ने वृतिय सेवाओं के अधिकारियों को पीएम मोदी ने कहा कि रुपए कार्ड का उपयोग बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाए। ये कार्ड जनधन खाता धारकों को दिया गया है।

मोदी ने प्रगती समिक्षा की बैठक के दौरान रेलवे, गैस, सड़क, कोयला, ऊर्जा जैसी 9 परियोजनाओं की समिक्षा की।

...

Featured Videos!