महाराष्‍ट्र बोर्ड : १२वीं का रि‍जल्‍ट बस कुछ ही देर में होगा घोषित

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 10:52 AM IST

महाराष्‍ट्र बोर्ड : १२वीं का रि‍जल्‍ट बस कुछ ही देर में होगा घोषित

महाराष्ट्र बोर्ड १२वीं का रिजल्ट आज २८ मई २०१९ को घोषित किया जाएगा। छात्र अपने अंकों की जांच करने के लिए mahresult.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं। बता दें कि १०वीं के रिजल्ट की घोषणा की तारीख गुरुवार को एक मीटिंग में तय की जाएगी।
May 28, 2019, 10:53 am ISTNationAazad Staff
Maharashtra Board
  Maharashtra Board

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) १२ मई को दोपहर एक बजे कक्षा १२वी के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर भी जारी करेगा। आज प्रेस कांफ्रेंस के बाद MSBSHSE के अधिकारी रिजल्ट की घोषणा करेंगे। छात्र अपना रिजल्ट examresults.net, indiaresults.com, results.gov.in पर भी देख सकते है।

परीक्षाएं २१ फरवरी से २० मार्च तक आयोजित की गईं थीं। इस साल, हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एचएससी) की परीक्षाओं के लिए १४ लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

ऐसे कर पाएंगे अपना रिजल्ट चेक -

स्टेप १- आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in. का निरीक्षण करें।

स्‍टेप २- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर महाराष्‍ट्र के रिजल्‍ट से जुड़ी नवीनतम घोषणा मिलेगी।

स्‍टेप ३ "HSC Examination Result 2019" पर क्लिक करें।

स्‍टेप ४- आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा, जहां आपको अपने रोल नंबर और मां का पहला नाम जैसे विवरण दर्ज करने होंगे।

स्‍टेप ५- "view result" पर क्लिक करें।

स्‍टेप ६- आप अपने अंकों को देख सकते हैं।

स्‍टेप ७- भविष्‍य के लिए रिजल्‍ट को सुरक्षित रख सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

...

Featured Videos!