Karnataka Bank PO Result 2019: कर्नाटक बैंक PO का रिजल्ट हुआ जारी

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 10:12 PM IST


Karnataka Bank PO Result 2019: कर्नाटक बैंक PO का रिजल्ट हुआ जारी

कर्नाटक बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary officer) भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट कर्नाटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.karnatakabank.com पर देख सकते है।
Feb 4, 2019, 4:32 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

कर्नाटक बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)२०१९ का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट  कर्नाटक बैंक की ऑफिशियल साइट www.karnatakabank.com पर जाकर देख सकते है। यह परीक्षा २४ जनवरी २०१९ को आयोजित कराई गई थी।  ये परीक्षाएं बेंगलुरु, हुबली धारवाड़, मंगलुरू, मैसूरु और उड्डुपी के क्रेंद्रों में आयोजित हुआ थी। इस परीक्षा में पास हुए अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।

ऐसे करें अपना परिणाम चेक -

१- कर्नाटक बैंक पीओ रिजल्ट 2019 (Karnataka Bank PO Result 2019) चेक करने के लिए सबसे पहले कर्नाटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.karnatakabank.com पर जाएं।
२- यहां आपको एक होम पेज खुला हुआ दिखेगा। अब आप Karnataka Bank PO Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
३- यहां उम्मीदवार को अपना अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डीओबी दर्ज कर संबिट करना होगा।
४ अब यहां आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

...

Featured Videos!