कर्नाटक PUC रिजल्ट २०१९ हुआ घोषित, यहां करें चेक

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 09:39 PM IST


कर्नाटक PUC रिजल्ट २०१९ हुआ घोषित, यहां करें चेक

Karnataka PUC Results जारी कर दिए गए हैं। इन परिणामों को आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे। इस परीक्षा में कुल ६.६ लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
Apr 15, 2019, 4:06 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

कर्नाटक डिपार्टमेंट ऑफ प्री यूनिवर्सिटी बोर्ड एक्जामिनेशन ने कर्नाटक पीयूसी का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट वेबसाइट karresults.nic.in पर जारी किए गए है। कर्नाटक पीयूसी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। कर्नाटक II पीयूसी परीक्षा का आयोजन १ मार्च से १६ मार्च के बीच किया गया था। इस परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र को कुल ३५ फीसदी अंक लाने होते है। बता दें कि इस परीक्षा में  ६.७३ लाख छात्र शामिल हुए थे।

वहीं साल २०१८ में कर्नाटक II पीयूसी का रिजल्ट ३० अप्रैल को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में ४ लाख ०८ हजार ४२१ छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा में ६७.११ फीसदी छात्रा सफल हुए थी और ५२.३० फीसदी छात्र सफल हुए थे।

कर्नाटक II पीयूसी रिजल्ट २०१९ (Karnataka II DUC Result 2019) ऐसे कर पाएंगे चेक -

स्टेप १. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in, karresults.nic.in पर जाएंगे।

स्टेप २. इसके बाद PUC Results लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप ३. इसके बाद छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर संबिट करें।

स्टेप ४. अंत में रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लेंगे।

...

Featured Videos!