जीयो मॉनसून ऑफर: पुराना फोन देकर 501 रुपए में खरीदें जियो का नया फोन

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 02:36 PM IST


जीयो मॉनसून ऑफर: पुराना फोन देकर 501 रुपए में खरीदें जियो का नया फोन

रिलायंस जियो की सीरीज का नया फोन 'जियो फोन 2' देश में 15 अगस्त को लॉन्च करेगी।
Jul 20, 2018, 2:16 pm ISTNationAazad Staff
Jio
  Jio

इस मॉनसून जीयो शानदार ऑफर ले कर आया है। शनिवार की शाम 5 बजे से जियो का मानसून ऑफर शुरू होने जा रहा है। जिसके तहत आप सिर्फ 501 रुपये में जियो का 4जी फीचर फोन जियो फोन खरीद सकते हैं।

इस ऑफर के तहत ग्राहक किसी भी ब्रांड के पुराने फीचर फोन के बदले 501 रुपये देकर जियो का नया फीचर फोन खरीद सकते है। जियो के नए फोन में यूट्यूब, फेसबुक और वाट्सएप समेत स्मार्ट फोन जैसी कई खूबियों को शामिल किया गया है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी सालाना आम बैठक में यह ऑफर लाने का एलान किया था। इस फोन में उपभोक्ताओं को गूगल मैप्स की भी सुविधा उपलब्ध होगी। कंपनी ने कहा कि ये सारे एप 15 अगस्त से उपलब्ध होंगे। किसी भी फीचर फोन में इस तरह के एप पहली बार उपलब्ध होंगे।

ग्राहक को रिफंड के लिए 1500 रुपए का पेमेंट करना होगा और उस पर एक्सचेंज ऑफर लागू नहीं होगा। जियोफोन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

...

Featured Videos!