Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:44 PM IST
मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज के विमान में विमान चालक की लापरवाही के कारण टेक ऑफ के तुरंत बाद विमान में सवार यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। विमान में सवार यात्रियों के कान और नाक से अचानक खून निकलने लगा। आनन फानन में विमान को वापस मुंबई में ही लैंड कराने का फैसला किया गया।
दरअसल, टेक ऑफ के दौरान विमान का चालक दल हवा का दबाव कम करने का वाला स्विच ऑन करना भूल गया। जिसके चलते टेक ऑफ के तुरंत बाद विमान में सवार यात्रियों को परेशानी होने लगी। हालांकि शुरुआत में यात्रियों ने सिर दर्द की शिकायत की। जिसके कुछ समय बाद 30 यात्रियों के कान और नाक से खून आने लगा।
बता दें कि जेट एयरवेज की फ्लाइट 9 डब्ल्यू 697 में 166 यात्री सवार थे। इसने सुबह 5:53 बजे उड़ान भरी थी। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के मुताबिक, इस लापरवाही के बाद विमान चालक को निष्कासित कर दिया गया है। विमान के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं इस घटना को लेकर जेट एयरवेज ने माफी मांगी है।
...