ICAI IPCC Result 2019 : जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 01:55 PM IST

ICAI IPCC Result 2019 : जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

सीए इंटर परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है। छात्र रिजल्ट ईमेल पर भी प्राप्त कर सकते। है। इसके लिए आई.सी.ए.आई की ऑफिशल वेबसाइट Icaiexam.icai.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Aug 23, 2019, 10:31 am ISTNationAazad Staff
Results
  Results

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (CA Intermediate examination results) शुक्रवार या शनिवार को इंटरमीडिएट (नए और पुराने) परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है। आई.सी.ए.आई ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें कहा गया था कि सीए इंटर परीक्षा का परिणाम २३ या २४ अगस्त को जारी किया जाएगा। लेकिन पुराने रिकॉर्ड्स को देखें तो रिजल्ट आज शाम ६ बजे तक जारी हो सकता है। 

उम्मीद है कि छात्र शाम ६ बजे तक आई.सी.ए.आई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र caiexam.icai.org , caresults.icai.org , icai.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

आई.सी.ए.आई  इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर के साथ रोल नंबर की भी आवश्यकता होगी। रिजल्ट के साथ संस्थान द्वारा ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट (५० रैंक तक) भी जारी की जाएगी।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

•    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  

•    अब ICAI Intermediate exam result के लिंक पर क्लिक करें।

•    अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।

•    अब अपना ICAI intermediate result 2019 डाउनलोड कर लें।

...

Featured Videos!