govt will introduce 100 rupee coin on occasion of dr mg ramachandran birth centenary

Monday, Dec 15, 2025 | Last Update : 09:44 AM IST

जल्दी ही जारी करने वाली है सरकार सौ का सिक्का

सरकार की तरफ से १०० रुपये का सिक्‍का और ५ रुपये का नया सिक्‍का जारी किया जाएगा. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्‍म शताब्‍दी पर सरकार की तरफ से यह घोषणा की जाएगी.
Sep 13, 2017, 1:59 pm ISTNationAazad Staff
sau ka sikka jari
  sau ka sikka jari

भारत सरकार की तरफ से ५ का और १० का सिक्का जारी होने वाला है। यह घोषणा रामचंद्र के जन्म शताब्दी पर घोषित होगी। रामचंद्र जी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वह दक्षिण भारत के सुपरस्टार भी रह चुके हैं। इस बारे में सूचना वित्त मंत्रालय अधिकरण ने दी है। हालांकि इस समय भारत में जो भी ५ के १० के सिक्के चल रहे हैं, यह सिक्का उनसे कई मामलों में अलग साबित होगा। उस सिक्के के नीचे "DR M G Ramachandran Birth Centenary" लिखा होगा। इसके अलावा इन सिक्कों पर रामचंद्र जी की आकृति भी बनी होगी।

...

Featured Videos!