Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:32 PM IST
मोदी सरकार को सत्ता में चार साल पूरे होने वाले है। इस दौरान मोदी सरकार ने कई फैसले लिए इनमें से सबसे प्रभावी रहा नोट बंदी। अब केंद्र सरकार एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार अब नोट बंदी के बाद सिक्कों को बंद करने जा रही है। नोएड़ा, मुम्बई, कोलकता और हैदराहाद में सिक्कों का प्रोडक्सन बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि भारत सरकार की तरफ से ही इन चार जगहों पर ही सिक्के बनाए जाते है। जानकारी के मुताबिक जारी नोटी में 1.5 हजार MTCS सिक्कों का स्टोरेज है जिसके कारण RBI ने इस पर रोक लगा दी है।
बुधवार को जारी मुंबई मिंट के इंटरनल नोटिस में कहा गया, 'एसपीएमसीआईएल से मिले निर्देश के अनुसार, सभी कर्मचारियों को सूचित किया जा रहा है कि इंडिया गवर्नमेंट मिंट, मुंबई में सर्कुलेशन कॉइंस का उत्पादन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाएगा।'
जानकारी के निए बता दें कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के चलते उस वक्त सर्कुलेशन में रहे नोटों का करीब 85 पर्सेंट हिस्सा अवैध करार दिया गया था बहरहाल आरबीआई ने इस संबंध में सवालों के जवाब नहीं दिए हैं।
बहरहाल इससे मार्केट पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि मार्केट में सिक्कों की अभी कोई कमी नहीं है. पिछले 6 से 9 महीनों से ऑनलाइन पेमेंट का यूज भी काफी बढ़ गया है. इस कारण भी सिक्कों की मार्केट में कमी नहीं आ रही।
...