BSF में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:38 AM IST


BSF में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) BSF ने विभिन्न पदों पर आवेदन निकाले है। इच्छुक उम्मीदवार BSF की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने की आखरी तारिख २३ फरवरी २०१९ निधारित की गई है।
Jan 28, 2019, 1:43 pm ISTNationAazad Staff
BSF
  BSF

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाले है। इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल, ट्रेड्समैन, जैसे विभिन्न  पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।  गृह मंत्रालय ने साल २०१९  के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है, इन पदों पर पुरुष के साथ साथ महिला उम्मीदवारों को भी नियुक्त किया जाएगा।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए १७६९ पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें टेलर के ३८, कारपेंटर के १३, कुक(बाबर्ची) के ५६१, बार्बर(नाई) के १४६, वेटर के ९ समेत पेंटर, आदि पद शामिल हैं। चयनित होने वाले उम्मीगवारों की पे-स्केल २१,७०० - ६९,१०० रुपये होगी।

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से १०वीं पास होना आवश्यक है और दो साल का काम का अनुभव होना भी जरूरी है।

आयु सीमा-
१८ साल से २३ साल तक के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है। यह उम्र अगस्त २०१९ के आधार पर तय की जाएगी।

आवेदन फीस
यह आवेदन निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया - उम्मीदवारों का चयन पीईटी, पीएसटी और ट्रेड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख-  २३ फरवरी २०१९ निर्धारित की गई है।

...

Featured Videos!